भाजपा मसूरी मंडल महिला मोर्चा के तत्वाधान में सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत छावनी क्षेत्र में कोरोना काल में सफाई का कार्य करने वाले 30 स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। मसूरी मंलिंगार राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छावनी क्षेत्र के 30 स्वच्छता कर्मियों को शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी नैथानी काला ने कहा कि उनकी संस्था पूरे देश में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब कोई घर से बाहर नहीं निकल रहे थे तब देश में स्वच्छता कर्मियों, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, डाक्टरों ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए व अपने परिवार की परवाह ना करते हुए देश की सेवा की है जिसको भूले से भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होने कहा कि कोरोना काल में कार्य करने वाले लोगों को सभी देशवासियों को सम्मान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट लगातार सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही है। मसूरी भाजपा मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल और मसूरी महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि कोरोना काल में स्वच्छता कर्मचारियों ने फ्रंट लाइन में काम कर लोगों की जान बचाने का काम किया है ऐसे मे पूर्व में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोगो से स्वच्छता कर्मचारियों को सम्मान के साथ पूजा करने का आह्वान किया था। उन्होने कहा कि कोरोना काल की पहली व दूसरी लहर में जिस तरह इन स्वच्छता योद्धाओं ने कार्य किया वह सराहनीय है। इस मोके पर पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, नरेंद्र पडियार, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अनीता सक्सेना, जिला कोषाध्यक्ष अनीता पुंडीर, मसूरी महिला मोर्चा की महामंत्री सपना शर्मा, पूर्व छावनी सभासद चंद्रकला सयाना, सुनीता डबराल, प्रभा बञ्चाल, पुष्पा पुंडीर, कुणाल आदि मौजूद रहे।