मसूरी निवासी 38 वर्षीय राजू ने रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और राजू के षव के कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मसूरी पुलिस ने बताया कि मसूरी निवासी गुलशन द्वारा थाना मसूरी पर सूचना दी की राजू पुत्र मुकुल निवासी गार्डन हैप्पी वैली हाल निवासी वासु सिनेमा माल रोड मसूरी उम्र 38 वर्ष द्वारा अपने निवास स्थान वासु सिनेमा हॉल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । उन्होने बताया की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंची और राजू को फांसी के फंदे से उतार कर मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने जांच के बाद राजू को मृत घोषित कर दिया। उन्होने बताया कि राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वह आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है वह उसके नजदीक रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।