अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस पर के अवसर पर हिलदारी की अगुवाई में नगर पालिका परिषद मसूरी, कीन, हिलदारी, मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, दी फन ब्रेंटवुड सहयोग से साउथ रोड राजमंडी वार्ड 5 मैं स्वच्छता अभियान चला गया। जिसमें 620 किलो सूखा कचरा निकाला गया। जिसे आई डी एच स्थित ड्राई वेस्ट कलेक्शन सेंटर ले जाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा स्थानीय निवासियों को जागरूक किया गया साथ ही लोगों को अपने दायित्वों को भी समझने का आग्रह किया गया। कहा कि वे अपने घर के कूड़े को यहां नहीं फेंकें बल्कि कूड़े को पर्यावरण मित्र को दे।
हिलदारी और कीन द्वारा लगातार लोगो को समझाया जा रहा है कि वह सड़क किनारे, नाले या पहाड़ एवं जंगलो में कूड़ा ना फेके। क्योंकि जलवायु और भूमिगत परिवर्तनों के कारण पर्वतों की भौगोलिक स्थिति में परिवर्तन आ रहा है इसलिए इन क्षेत्रों का विकास और संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। जिससे कि क्षेत्र के साथ पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है।
विगत 3 वर्षों में नगर पालिका परिषद मसूरी, हिलदारी एवं कीन एवं विभिन्न संगठनों के संयुक्त प्रयासों से 120 स्वच्छता अभियान विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए हैं एवं 607 मेट्रिक टन सूखा कूड़ा को व्यवस्थित निस्तारण किया गया एवं लैंडफिल जाने से रोका गया।
आज स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में नगर पालिका परिषद मसूरी के स्वास्थ्य विभाग से सेनेटरी इंस्पेक्टर वीरेन्द्र बिष्ट ,हवलदार प्रताप और टीम,
रूबी इंस्टीट्यूट से रुबीना अंजुम, द फर्न ब्रेंटवुड से निशा, मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, मसूरी से इको क्लब की अध्यापिका मासंती धनाई और छात्राएं नैना, सुनीता कोहली, सुनीता दुमोगा, प्रमिला, रंजीता, ईशा, रेखा, प्रियंका, अंजलि, शिवानी छात्राएं मौजूद थे,कीन संस्था से अशोक कुमार, विक्रम, शुभम, अजीत, कमल, निधि, विपिन और टीम , हिलदारी से अरविंद शुक्ला, कमल, अभिलाष, रोहित, अरुण, किरन, लीला, निशा, जेबा, अंजली, माया मौजूद थे.