मसूरी के महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज मसूरी में 74 वा गणतंत्र दिवस एवं विद्या की देवी माँ शारदे का जन्मोत्सव बसंत पंचमी का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया, इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रयाल एवं मनमोहन कर्णवाल जी (पूर्व अध्यक्ष) वर्तमान भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गोदियाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया, इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य रमेश चंद्र डिमरी ने बसंत पंचमी के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर गांधी निवास सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री ने भी अपने विचार व्यक्त किए, अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव मन में संजोना होगा और कत्तवपूर्ण भाव से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र सेवा के लिये अपना जीवन समर्पित करना होगा तभी हमारा यह मानव जीवन सार्थक हो सकेगा। इस अवसर विद्यालय आचार्य रमेश, शैलेन्द्र जोशी, राकेश, धनवीर, श्रीमती मंजू, अनीता, दुर्गा आदि उपास्थित रहे।