मसूरी नगर पालिका परिषद के सभागार में स्वच्छता सप्ताह के उपलक्ष में एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान नें मसूरी में स्वच्छता सप्ताह अभियान के विषय में जानकारी दी गयी एवं मसूरी शहर के 09 स्थलों को चिन्हित किया गया। प्रत्येक स्थल के लिए अलग- अलग टीम बनाई गयी जिसमे एक सदस्य को टीम का नोडल अधिकारी बनाया गया जिसकी देख रेख में समस्त कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा ।


अधिशासी अधिकारी द्वारा स्वच्छता के प्रति अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये 9 व्यक्तियों को ब्रांड एंबेसेडर के रूप में सम्मानित किया गया, जिसमें आशीष गोयल, राजी रमोला, पुष्पा मेसी, कामिनी शर्मा, अनीता डबराल, जसबीर कौर, सुरेश थपलियाल, अरविंद शुक्ला एवं संजय अग्रवाल का चयन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी इस राजवीर सिंह चौहान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आभाष सिंह, सफाई निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, समस्त सभासद, कीन संस्था के साथ विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष/सचिव, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिकाओं एवं एम0पी0जी0 कॉलेज के प्रधानाचार्य, नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज की टीम एवं हिलदारी की समस्त टीम मौजूद थी।