मसूरी में देर रात को मसूरी धनोल्टी रोड आईडीएच बिल्डिंग लक्ष्मणपूरी के पास नगर पालिका के कूड़ा कलेक्शन सेंटर में अचानक से भीषण आग लग गई जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई । आग से निकलने वाली और धुएं और गैस से आसपास के लोगों का हाल बेहाल हो गया। आग लगने की सूचना पर मसूरी फायर सर्विस के जवान तीन फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। मसूरी फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि सत्येंद्र ने बताया कि देर रात को करीब 11 बजे फायर स्टेशन में सूचना मिली कि मसूरी आईडीएच बिल्डिंग के पास कूड़े के ढेर पर भीषण आग लग गई जिसके बाद फायर सर्विस के अधिकारी और जवान तीन फायर टेंडरों के साथ मौके पर पहुंचे और आग काफी भीषण होने के कारण आग को काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।


उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए उनको 5 फायर टेंडर का इस्तेमाल करना पड़ा और देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टा दीपावली होने के कारण कूडे के ढेर में जलता हुआ पटाखा आने के कारण आग लगी होगी जिससे कि कूड़े के ढेर ने आग पकड़ ली। कूड़ा कलेक्टिंग सटर में प्लास्टिक की अत्यधिक मात्रा मौजूद थी जिस वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया। उन्होंने कहा कि पालिका प्रषासन को कूडा कलेक्टीग सेंटर में अत्यधिक प्लास्टिक एकत्रित नहीं किया जाना चाहिए था जबकि इसको रोज यहा से डिस्पोजेफ किया जाना चाहिए था परंतु ऐसा नहीं हुआ। उन्होने कहा िक फायर सर्विस द्वारा पालिका को नोटिस देकर कूडा कलेंक्टीग सेटर में प्लास्टीेक एकत्रित ना किये जाने के साथ भारी मात्रा में रीहाषी इलाकें में कूडा ना एकित्रत करने के लिये नोटिस दिया जायेगा वही आग लगने की घटना की जांच भी की जा रही है।