मसूरी बार्लोगंज स्थित क्रिश्चियन विलेज में एक घर में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पर मसूरी फायर सर्विस और पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया। मसूरी पुलिस ने बताया कि क्रिश्चियन विलेज में 75 वर्षीय टिल्लू द्वारा सुबह के समय घर में मोमबत्ती जलाकर बाहर चला गया था और अचानक मोमबत्ती ने पास रखे कपडे ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरे घर में आग लग गई। कमरे में लगी आग को देखकर पडोसियों ने आग लगने की सूचना मसूरी पुलिस को दी । परंतु जब तक घर में रखे रजाई गद्दे और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि टिल्लू अपने कमरे में अकेले रहता था
वह सुबह के समय घूमने के लिए गया हुआ था। घटना की सूचना मिलने ही फायर सर्विस के जवान एक फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और करीब 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया परंतु जब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था। धीरज तड़ियाल फायर अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है फिलहाल प्रथम दृष्टा जलती मोमबत्ती द्वारा कपडे में आग पकड़ने के बाद ही आग लगी है उन्होंने कहा कि आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। इस मौके पर एसआई बुद्धि प्रसाद, कांस्टेबल अरविंद, प्रदीप, सुरेश मौजूद थे।