‘शहर और हम: काम की तलाश’ विषय पर सफाई कर्मियों व कचरा वेचकों की संगोष्ठी का आयोजन उत्तरांचल प्रेस क्लब में किया गया। संगोष्ठी का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन सेटलमेंट्स (IIHS) के नेतृत्व वाले तमिलनाडु शहरी स्वच्छता सहायता कार्यक्रम (TNUSSP) और एलायंस ऑफ इंडियन वेस्ट पिकर्स (भारतीय कचरा वेचक गठबंधन -AIWP) द्वारा किया गया था, कार्यक्रम का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों को उनकी अपनी आप बीती को बताने का मौका देना है। दून पीपुल प्रोग्रेसिव क्लब, हिलदारी, कीन और सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन देहरादून में कार्यक्रम के आयोजन में सहायक हैं।

इस कार्यक्रम में विश्वनाथ साहनी जो की नगर पालिका मसूरी में संविदा कर्मचारी हैं, व कबाड़ी का काम करते हैं, रेखा साहनी कचरा बीनने का काम करते हैं, नन्हे शर्मा और सुन्दर जो देहरादून में नालों की सफाई का काम करते हैं, गोविन्द विश्विद्यालय में सार्वजनिक शौचालय की सफाई का काम करते हैं, सुनीता कीन संस्था जो मसूरी में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। उन सब ने मंच से अपनी बात की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनी परेशानियों को खुल कर देहरादून के शहरियों के सामने रखा। काम को लेकर प्रवास के ऊपर सवाल, जाति भेद भाव के मुद्दे सब शहरियों के सामने रखे।