
सोमवार को खेले गए पहले मैच में मेनोराइट (ए) ने भट्टा स्पोर्टस क्लब को 3-1 से हराया।
दूसरा मैच युवा स्पोर्टस क्लब और मेनोराइट (बी) के बीच 1-1 से ड्रा रहा।
तीसरा मैच दून वैली पब्लिक स्कूल और वायनबर्ग एलन स्कूल (बी) के बीच 1-1 से ड्रा रहा।
चैथे मैच में सेंट जाॅर्ज काॅलेज (बी) ने वुडस्टाॅक स्कूल को 2-1 से हराया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थाॅमस, सुपीरियर ब्रदर पी॰ यू॰ जाॅर्ज एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर इसीडोर टिर्की, स्पोर्टस को-आर्डिनेटर आनंद थापा, भवनेश नेगी व स्पोर्टस डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट में अभि गुरूंग, पुष्कर सिंह गुंसाई, सतीश कुलाश्री, मिलन क्षेत्री, रोहन चमोली, रिचर्ड जोसेफ व सुशांत आले ने रेफरी की भूमिका निभाई।