मसूरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और मसूरी एमजी कॉलेज छात्र द्वारा शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर सभी छात्रों ने शिक्षकों लेकर काटकर व्यक्ति काटकर शिक्षक दिवस मनाया और शिक्षकों का आशीर्वाद लिया अखिल भारतीय परिषद के नगर मंत्री अमित पवार और मसूरी एमजी कॉलेज शासन के अध्यक्ष प्रीतम लाल ने कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है. शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है. हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है. इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए. जिंदगी में यदि हम थोड़े भी सफल होते हैं, तो इसका श्रेय हमारे माता- पिता के बाद जिन्हें जाना चाहिए वो है हमारे शिक्षक. हम तो महज एक मिट्टी है, जबकि हमें किसी भी रूप में ढालने का काम कुमार रूपी शिक्षक करते है।
इस मौके पर प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार चौहान, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम पिंटू, पूर्व प्राचार्य सुनील पंवार, उप प्राचार्य रमेश पाल चौहान, विपी जोशी, प्रमोद भारतीय, लिपिक कांबोज, गंगा षरण, अमिताभ भट्ट, डाॉ इमरान खान, शिपरा शाह, बिनीता, अनुराधा गुसाईं, नीलम कोठारी, नीलम गोयल, अनिल सिंह अन्नू, विनोद कंडारी, शुभम शर्मा, छात्रसंघ उपाध्यक्ष सौरभ सिंह , िवि प्रतिनिधि मोहन शाही, छात्रसंघ सहसचिव शीला, कोषाध्यक्ष अंजलि , सुमित भंडारी ,अक्षत रावत सौरभ नौटियाल, संजय कोहली, सुमित बड़ियारी, कल्पना, मांसी रावत, हिमांशी मराठा, राहुल शर्मा आदि मौजूद थे।