अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री अमित पंवार के नेतृत्व में सेमी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें की मसूरी के कई विद्यालयों के धावकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मनीष, द्वितीय स्थान निखिल भंडारी, तृतीय स्थान राहुल रावत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रहे, सीनियर वर्ग बालक वर्ग में प्रथम स्थान कुलदीप कैंतुरा, द्वितीय स्थान अमन चौहान, तृतीय स्थान संजय एम. पी.जी कॉलेज मसूरी रहे ,बालिका वर्ग में प्रथम अंजली एम. पी.जी कॉलेज मसूरी, द्वितीय निकिता रावत मसूरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज मसूरी रही।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर नगर मंत्री अमित पंवार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य छात्रों को नशे से दूर करना है और क्षेत्रीय खेलो की और जोड़ना ही ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति और सभ्यता को बचा के रखे और समाज में अपना योगदान देते रहे और सभी युवा मिलजुल कर इसके लिए प्रयास करे। कार्यक्रम में देहरादून विभाग से डाॉ नवनीत , नगर अध्यक्ष डॉ. दिनेश जैसाली, पूर्व नगर मंत्री आदित्य पडियार , रविंद्र रावत रब्बू, अक्षत रावत,मनवीर तोमर, उपाध्यक्ष सौरव , विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोहन शाही, अमित नेगी सुमित अमित रमोला मुस्कान रावत, अनामिका और कई विद्यालय के छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे ।