मसूरी सीओ अनिल कुमार जोशी ने कहा कि मसूरी पुलिस पर्यटन सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है उन्होंने बताया कि मसूरी में पीआरडी और होमगार्ड के अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है जो मसूरी पुलिस के जवानों के साथ चौक चौराहे की व्यवस्था को देखेंगे जिससे कि यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सके। उन्होंने कहा कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास मल्टी लेवल पार्किंग को संचालन करने के लिए भी एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सड़क किनारे किसी भी प्रकार की वाहनों को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी व नो पार्किंग के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा जो भी व्यक्ति नो पार्किंग के नियमांे का उलघन्न करते हुये पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

अनिल कुमार जोशी ने बताया कि मसूरी में र्प्यटन सीजन में र्प्यटकों की अत्याधिक भीड होने पर मसूरी के विभिन्न र्प्यटन क्षेत्रों में आने जाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है उन्होंने कहा कि देहरादून से कैमपटी यमनोत्री जाने वाले यात्रियों को मसूरी के गज्जी बैंड से हाथीपांव के लिए डायवर्ट किया जाएगा वहीं किताब घर पर जाम की स्थिति में मसूरी के स्प्रिंग रोड से वेवरली कांवेंट स्कूल से हरनाम मार्ग से जीरो प्वाइट में ट्रैफिक को डाला जाएगा जिससे कि लोग आराम से केंपटी फॉल और कंपनी गार्डन जा सके । उन्होने कहा कि मसूरी लंढौर बाजार में अत्याधिक वहानों के दबाब होने पर लंढौर से टिहरी बाइपास पर वहानों का डायर्वट किया जायेगा। उन्होने बताया कि मसूरी से वापस देहरादून जाने वाले लोगो को मसूरी गांधी चौक से पेट्रोल पंप से जेपी बैंड से बार्लोगज होते हुए झडीपानी होते हुए देहरादून भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि नो पार्किंग पर जो वहां खड़े होते हैं उनके लिए कि स्पेशल दल का गठन किया जा रहा है जो नो पार्किंग में वाहन खडे होगे उसको विषेश दल से वाहनों को उठाकर मसूरी पेट्रोल पंप पर बनी पार्किग पर खडी की जायेगी वह कानूनीह कार्यवाही और जुर्माना वसूला जायेगी। उन्होंने बताया कि माल रोड पर प्रतिबंधित समय शाम 5 से रात्रि 10 तक किसी भी प्रकार के वाहनों को मालरोड में एंट्री नहीं दी जाएगी और अगर प्रतिबंधित समय पर कोई वाहन माल रोड पर घूमते हुए नजर आएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।