मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के निर्देशों के बाद मसूरी माल रोड पर सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से पार्क किए गए दो पहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई है। मसूरी नगर पालिका के ऑफिस सुपरीटेंडेंट महावीर राणा के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम द्वारा मसूरी पिक्चर पैलेस चौक से गांधी चौक तक रोड किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा उठाकर जब्त कर लिया गया है । बता दें कि नगरपालिका परिशद में नगर पालिका परिषद के अधिषासी अधिकारी राजेष नैथानी और मसूरी पुलिस एसएसआई गुमान सिंह नेगी द्वारा बैठक कर माल रोड को व्यवस्थित किये जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि माल रोड पर सड़क किनारे कई लोगों द्वारा बेवजह दोपहिया वाहन खड़े कर देते हैं जिससे माल रोड पर लोगों को खासी परेशानी होती है जिसको लेकर पुलिस औा पालिका द्वारा कार्यवाही षुरू की गई है। उन्होने कहा कि जल्द माल रोड पर भुट्टा चना अंडे आदि बेचने वालों पर भी कार्यवाही की जायेगी। माल रोड पर हो रहे अतिक्रमण को भी जल्द हटाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।

