उत्तराखंड में सुबह के समय भूकंप आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है मसूरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसमें मसूरी में दहशत है वह मसूरी पिक्चर पैलेस मौसोनिक लॉज निर्माणाधीन पार्किंग के पास नगर पालिका द्वारा अवैध रूप से कराए जा रहे निर्माणधिन बिल्डिग पर भी दरारें आ गई है जिसके बाद निर्माण को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। बता दें कि मैसोनिक लॉज पार्किंग और आसपास नगर पालिका द्वारा अनाधिकृत रूप से किए जा रहे निर्माण को लेकर उच्च न्यायालय में भी शिकायत की गई है।

वही मौसानिक लॉज पार्किग में हो रहे अवैध निर्माण और खतरें को लेकर पहले ही खबर के माध्यम से आगह कर दिया गया था परंतु जिला प्रशासन और संबंधित विभाग इस ओर कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है जिसका खामियाजा आने वाले समय पर जनता को भुगतना पड़ सकता है। बता दें कि मसूरी भूकंप के मद्देनजर पाइंट चार जोन में आता है और ऐसे में कोई भी निर्माण बिना प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत के नहीं किया जा सकता परंतु नगर पालिका द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर निर्माण किया जा रहा है वहीं निर्माणधिन बिल्डिग में आई दरारों को लेकर अब सवाल खड़े होने लग गए हैं

जिला प्रशासन और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को अवैध निर्माण पर आई दरारों की सूचना मिलने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है वहीं ठेकेदार द्वारा अवैध निर्माण पर आई दरार को भरने का काम शुरू कर दिया गया है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ सकता है। सवाल उठता है कि मसूरी देहरादून विकास प्रधिकरण और जिला प्रषासन मसूरी नगर पालिका द्वारा अवैध निर्माण पर कार्यवाही क्यो नही कर रहे है जिससे लगता है कि पुष्कर सिंह धामी की भ्रश्टाचार की जीरो टालरेंस की सरकार कैसे काम कर रही है जक राजधानी से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर मसूरी नगर पालिका परिशद द्वारा किये जा रहे अवेध निर्माण पर अकुंश लगाने में असफल साबित हो रही है।