कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मसूरी के क्यारकुली भट्टा ग्राम में प्रधानमंत्री की मन की बात रेडियो प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के साथ रेडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनी। गौरतलब है कि हर माह के अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं इसके जरिए वे लोगों को हौसला अफजाई करते हैं साथ ही देश के विकास को लेकर भी अपना अनुभव साझा करते हैं इस कार्यक्रम को लेकर आम लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह रहता है।
मसूरी क्यारकुली भट्टा ग्राम वन मंत्री सुबोध उनियाल के पहुचने पर भाजपा नेताओं और ग्राम प्रधान कौशल्या रावत द्वारा वन मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कौशल्य रावत ने ग्राम की कई समस्या को लेकर वन मंत्री को ज्ञापन दिया वही मसूरी भाजपा मंडल द्वारा भी मसूरी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन प्रेरणादाई था खासकर नौजवानों के लिए। वह ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का भुगतान करना एक बड़ी समस्या है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलर ऊर्जा पर काम करने के लिए सबको प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि जहां ग्रामीण अपने बिजली के बिलों का आना बंद कर सकते हैं वही उसको रोजगार का साधन भी बना सकते हैं जिसको लेकर उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा के तहत की जा रहे काम का उदाहरण देते हुए देष के ग्रामों को सूर्य ग्राम के रूप में स्थापित करने के लिए प्रेरित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूथ एंपावरमेंट की बात कही है उन्होंने कहा कि 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मना रहा होगा तब आज का नौजवान इस देश का कर्णधार होगा। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में वही देश आगे बढ़ रहे हैं जो अनुसंधान पर केंद्रित का रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट को लेकर बात की है वह युवा अविष्कार कर देश को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते है। प्रधानमंत्री की मन की बात में राष्ट्रवाद के साथ देष को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाना है। उन्होने कहा कि जो संभावनाएं प्रकृति ने हमें दी है उन सब ने संभावनाओं का इस्तेमाल कर देश को सशक्त भारत समर्थ भारत समृद्ध भारत और आत्मनिर्भर भारत की जो परिकल्पना प्रधानमंत्री की है उसको पूरा किया जाने को लेकर सभी को काम करना होगा।


वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वनों के संरक्षण और आम जनता का वनों से जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जल्द वन अधिनियम और वन पंचायतो के कानूनों पर संशोधन किया जा रहा है जिससे कि वनों के संरक्षण के साथ लोगों को वनों से जोड़ा जा सके। वन पंचायतों के नियमों में संशोधन करके उसको लोगों के लिए व्यावहारिक बनाकर आजीविका से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि वन मंत्रालय ट्री प्रोटेक्शन एक्ट में भी संशोधन करने जा रहा है जिससे अपने खेतों में लगे पेड़ों की काटने का अधिकार स्वयं किसान को हो उसे वन विभाग के चक्कर न लगाने पड। उन्होंने कहा कि कुछ पेड़ों को छोड़कर जिसमें देवदार, बांज आदि पेडों को काटने की अनुमति नहीं होगी ।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उत्तराखंड के लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे । उत्तराखंड में आप के मुख्यमंत्री के दावेदार आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता है।
