मसूरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम पिंटू के नेतृत्व में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। छात्र नेता प्रीतम सिंह और रितिक कैंतूरा ने बताया कि उत्तराखंड में कई जगहों पर छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है परंतु मसूरी में अभी तक छात्र संघ के चुनाव की घोषणा नहीं हुई है जिससे छात्रों में भारी आक्रोश है उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल से छात्र चुनाव की राह देख रहे हैं परंतु उत्तराखंड उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत इस ओर ध्यान नहीं दे रहे वही कई छात्र छात्राओं के रिजल्ट अभी नही आए उन्हें भरीजल्द से जल्द घोषित करे।

उन्होने उच्च षिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मांग की की छात्रसंघ चुनाव की तिथि जल्द से जल्द घोषित की जाए और अगर जल्द छात्रों की मांग पूरी नही तहोती तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उच्च षिक्षा मंत्री की होगी। इस मोके पर रितेश कैंतुरा, कॉलेज इकाई अध्यक्ष मोहन राज शाही, इकाई मंत्री अंकुश डबराल, मनीष रावत,मनवीर तोमर, रितिका सजवान,कल्पना,पायल,जागृति रौंछेला,नेहा,काजल,हिमांशी,अंजू ,मेहक,नशरा,सुनीता थापा, अंजली राणा, कुलदीप, आकाश, अनुज नौटियाल,अमन धनाई,अनुज, अजय,रवि,गीता नेगी,प्रेरणा,सोनम बडोला,कविता भंडारी,समर्थ असवाल, पंकज पोखरियाल,सौरभ,करिश्मा बडोनी,रोहन गुसाईं आदि मौजूद रहे