मसूरी पुलिस द्वारा पर्यटन और यात्रा सीजन को लेकर सभी तैयारियां को पुख्ता किया जा रहा है । नो पार्किंग और जाम संभावित क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जा रही है। मसूरी सीओ अनुज आर्य ने स्वयं मसूरी में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने को लेकर मसूरी में रह कर कमान संभाली गई है उनके द्वारा मसूरी के विभिन्न संगठनो और वरिश्ठ नागरिकों से मसूरी की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने को लेकर सुझाव लिये जा रहे है जिससे मसूरी के ट्रैफिक प्लान में सुझावो को षामिल किया जा सके। सीओ मसूरी अनुज आर्य ने बताया कि मसूरी में यातायात के नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वही नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान किया जा रहे है ताकि शहर में जाम की स्थिति ना बने। मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है और वीकेंड पर मसूरी के विभिन्न संपर्क मार्गो वह वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। गंगोत्री यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों को देहरादून से विकासनगर की ओर भेजा जा रहा है जिससे मसूरी में जाम कि स्थिति ना हो । उन्होंने कहा कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से बचा जा सके । उन्होने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग, मसूरी कार्ट मैकेजी हाथीपांव रोड और मसूरी टिहरी बाईपास पर कहीं जगह सड़क किनारे पैराफिट नहीं है जिसको लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग से पत्राचार कर सड़क किनारे पैराफिट लगाये जाने के निर्देश दिये गए है। उन्होने बताया कि मसूरी पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गुरुवार को तक कुल 41 लोगों के चालान किए गए हैं वहीं छह वाहनों को सीज किया गया वहीं ड्रिंकिंग एंड ड्राइविंग में एक वाहन सीज किया गया है उन्होंने कहा कि मसूरी आने वाले पर्यटकों की सुविधा को लेकर हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
सुनील सोनकर
संपादक