मसूरी विंटर कार्निवल को लेकर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान और उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि विंटर कार्निवल की व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी करें। टाउन हॉल क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि विंटर कार्निवाल को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है और कार्यक्रम स्थल के स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं
उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विंटर कार्निवल का आयोजन किया जाना है जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही लोक गायक और बॉलीवुड के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे जिसको लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने बताया कि विंटर कार्निवाल को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया गया है साथ ही अधिकारियों और विंटर कार्निवाल में शामिल समितियों के साथ बैठक की गई है उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है जिसको लेकर वार्ता चल रही है। इस मौके पर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, एमडीडीए अधिषासी अंिभयंता अतुल गुप्ता, सहायक अभिंयता सुधीर गुप्ता, पीडब्लूडी सहायक अभिंयता राजेन्द्र सिंह, मसूरी षहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।