अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मसूरी इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम पिंटू, जिला संघठन मंत्री कैलाश बिष्ट द्वारा की गयी


जिसमें नगर अध्यक्ष डा दिनेश जैसाली, नगर मंत्री अमित पंवार को बनाया गया। नगर मंत्री अमित पवार के द्वारा नगर की कार्यकारिणी की घोषणा की गयी जिसमे मे नगर उपाध्यक्ष रितिक कैन्तुरा, अनुराधा नैथानी, हिमानी रावत,नगर सह मंत्री अमित रमोला, रीना रावत और जागृति रौछेला, नगर छात्रा प्रमुख – मून कला शाही, नगर सह छात्रा प्रमुख अंजली जैदवाण, पायल शर्मा , नगर खेल प्रमुख सूरज कुमाई,नगर सह खेल प्रमुख अंजली नेगी,दीपक, मनोज कुमार नगर एसडीएफ प्रमुख आर्यन रावत, नगर सह एसडीएफ प्रमुख रोहन रावत, सौरभ पवार, नगर एसएफएस प्रमुख शुभनीत पंवार, नगर एसएफएस नगर सह प्रमुख अंकित सेमवाल, स्नेहा, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख शृष्टि मैथिल, राष्ट्रीय सह कला मंच प्रमुख अलिजा, तानिया परवीन, मीनाक्षी,नगर मीडिया प्रभारी आशीष पुंडीर नवीन शाह, नगर सह मीडिया प्रभारी कुलदीप मैथानी, काजल नेगी को बनाया गया।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम पिंटू और जिला संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं द ीवह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद की रीति नीति से छात्रों को अवगत कराने के साथ छात्रों की समस्या के निराकरण करने के लिये तत्पर रहने के आहवहान किया।