देहरादून में दून सोनकर समाज कल्याण समिति का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। दून सोनकर समाज कल्याण समिति के चुनाव अधिकारियों द्वारा मंगलवार को मतदान कराया गया मतदान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किए गए। वह शाम 4 बजे के उपरांत मतगणना शुरू की गई। जिसमें बबलू सोनकर, रूपचंद गुरुजी, श्याम सुंदर, गोपाल सोनकर, अजय सोनकर, अनिल सोनकर और हरिकिशन सोनकर को विजय घोषित का समिति का चौधरी घोषित किया गया। बता दे की दूून सोनकर समाज कल्याण समिति के चुनाव काफी समय के बाद आयोजित किए गए जिसमें सोनकर समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। करीब 95 प्रतिषत पोलिंग हुई। वह लोगों का मतदान को लेकर वह अपने नये चौधरियों को चुनने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। इस बार नए चेहरों को मौका दिया गया है। वहीं पूर्व के चौधरी बबलू सोनकर और श्याम सुंदर सोनकर को एक बार फिर चौधरी बनाया गया है।
चुनाव में बबलू सोनकर को 245 वोट, रूपचंद गुरु जी को 197 वोट, श्यामसुंदर को 189 वोट, गोपाल सोनकर को 181 वोट, अजय सोनकर उर्फ घोंचू को 178 वोट, हरिकिशन को 144 वोट और अनिल सोनकर को 131 वोट मिले। चुनाव समिति द्वारा सभी जीते हुए प्रत्याशियों को चौधरी पद पर नियुक्त किया गया और सभी से समाज हित में काम करने का आग्रह किया गया। सबसे युवा चौधरी अनिल सोनकर ने कहा कि वह अपने समाज के विकास के लिए लगातार काम करते रहेंगे वही समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास करेंगे। जिससे कि समाज की बेहतरी के लिए काम किया जा सके। नव नियुक्त चौधरियों ने कहा कि समाज हित में किये जाने वाले कार्यो पर जोर दिया जायेगा व समाज के विकास के लिये काम करेगें।