
सेंट जॉर्ज कॉलेज में वार्षिक मेले (स्कूल फेट) का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। मेले का उद्घाटन मसूरी के डी॰एस॰पी॰ अनिल कुमार जोशी के कर-कमलों द्वारा हुआ। मेले में जहाँ विभिन्न प्रकार के व्यंजन थे, वहीं खेलों के स्टॉल पर भी छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और दूसरे विद्यालयों के छात्र भी उपस्थित रहे।
मेले का मुख्य आकर्षण लक्की ड्रॉ था। जहाँ छात्रों ने हर स्टॉल पर अपना भाग्य आज़माया वहीं लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार आल्टो कार जीतने वाले कक्षा 5 के आरव कुमार व उसके परिवार की खुशी का कोई ठिकाना न था। साथ ही कक्षा 7 के अनय अग्रवाल ने द्वितीय पुरस्कार बुलेट जीती। तृतीय पुरस्कार विजेता आई फोन 14 प्रो जीतने वाले कक्षा 6 के वीर प्रताप सैनी की भी खुशी की कोई सीमा न थी। इसी क्रम में चौथा पुरस्कार शौर्य अग्रवाल कक्षा 7, पाँचवाँ शुभम जैन कक्षा 12, छठवाँ कक्षा दस के चैतन्य, सातवाँ कक्षा 8 के अनय गर्ग, आठवाँ कक्षा 10 के दक्ष जैन व नवाँ पुरस्कार जीतने वाले कक्षा 10 के शिखर गोयल भी काफ़ी प्रसन्न नज़र आए। हृदय गर्ग, देव अग्रवाल, हरादीश और ऋषभ गोस्वामी को सांत्वना पुरस्कार मिले।


इस मौके पर छात्रों के नृत्य व गायन ने भी दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। यह दिन आई॰ सी॰ एस॰ ई॰ में सर्वोत्तम अंक पाने वाले छात्रों के लिए भी खास रहा। विद्यालय प्रबंधन की ओर से बिसमन कौर, माधव रमेश, अगस्त्य बैद, प्रियांशु केडिया व श्रेष्ठ बंसल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर पी॰ यू॰ जॉर्ज, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की, सीनियर को-ऑर्डिनेटर पी॰ डी॰ जायसवाल व भवनेश नेगी के दिशा-निर्देशन में यह भव्य मेला सफलतापूर्वक समपन्न हुआ।