सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में दो दिवसीय अंतर्सदनीय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि ओक ग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार को पौधा देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन मार्थिन्स सदन ने ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ व गेटलीज़ सदन ने ‘स्पैरो एट ऑल’ का उत्कृष्ट मंचन किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कलिन्स सदन व टेपसल्स सदन के कलाकारों का दबदबा रहा। कलिन्स हाउस ने ‘द डे ऑफ द डेड’ व टेपसल्स सदन ने ‘डॉ॰ जैकल एंड मि॰ हाइड’ का भव्य मंचन किया। प्रतियोगिता के अनुभवी निर्णायक मंडल में वाइनबर्ग ऐलन स्कूल से मिस डी॰ डिकोस्टा, मिस आर॰ मार्क व वैवरली स्कूल से रोहिणी नौटियाल व कैलिस्टा जोशी थे। इस प्रतियोगिता में टेपसल्स सदन ने सबसे अधिक अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गेटलीज़ सदन को उपविजेता घोषित किया गया। दक्ष नारंग को जैक स्पैरो की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ नायक का खिताब मिला।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन के मुख्य अतिथि ओक ग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार छात्रों का उत्कृष्ट नाट्य-मंचन देखकर गद्गद् हो गए। उन्होंने कहा कि सेंट जॉर्ज कॉलेज का विद्यालय प्रबंधन शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी होने के साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। जो छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का भरपूर अवसर प्रदान करता है।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन की मुख्य अतिथि ‘द हिमाचल टाईम्स’ अखबार की चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती इंद्राणी पांधी रहीं। उन्होंने भी छात्रों के भव्य प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों के लिए शिक्षा के साथ ही सह-पाठ्यगामी क्रियाएँ भी अत्यंत आवश्यक हैं और सेंट जॉर्ज कॉलेज छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए सतत प्रयासरत है।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने का स्वर्णिम अवसर मिलता है। ऐसी प्रतियोगिताएँ उनका करियर निर्धारित करने में मील का पत्थर साबित होती हैं व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं।
प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर पी॰ यू॰ जॉर्ज, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की, कलचरल को-ऑर्डिनेटर दीपाली बल्लभ व भवनेश नेगी के दिशा-निर्देशन में इस दो दिवसीय अंतर्सदनीय नाट्य प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ।