मसूरी के ग्राम पंचायत क्यारकूली भट्टा की प्रधान कौशल्या रावत द्वारा अपने क्षेत्र के किसानों को करीब 750 फलदार पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर रोपे गए पोधो के संरक्षण को लेकर भी ग्राम प्रधान द्वारा सभी किसानों से आग्रह किया गया कि वृक्षारोपण कर कोई भी अपनी जिम्मेदारी को पूरी नहीं करता है वृक्षारोपण के बाद उन पौधों की अपने बच्चे की तरह देखभाल करनी होती है जिससे कि वह बड़े हो सके और उसका फायदा लोगो को मिल सके। बता दें कि ग्राम प्रधान क्यारकूली भट्टा की ग्राम प्रधान कोषलल्य रावत द्वारा केंद्रीय प्रमुख रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान संस्था डीआरडीओ को पत्र लिखकर क्षेत्र ग्राम में 75 प्रतिषत किसान होने को लेकर उनसे बीज खाद एवं कृषि उपकरण यंत्र की मांग की गई थी
जिस पर डीआरडीओ द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए 750 के पौधे ग्राम में उपलब्ध कराए गए हैं जिनको ग्राम पंचायत अध्यक्ष कौशल्या रावत द्वारा ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को वितरित कियं गए हैं पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान कोषल्य रावत ने कहा कि ग्राम ं380 परिवार है वही 75 प्रतिषत परिवार पर कृषि पर निर्भर है। उन्होने कहा कि ग्रामीणों को आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध नहीं है जिसके लिये उनके द्वारा उन्होंने केंद्रीय प्रमुख रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान संस्थान से सेब, अखरोट पूलम, और आडू के पौधे की मांग की गई थी जिसमें से उनके 750 वि?िभन्न प्रजाति के पेड़ उपलब्ध हुए उनको उनके द्वारा ग्रामीणों को वितरित कर दिए गए है। उन्होने बताया कि उनके द्वारा डीआरडीओ से किसानों के लिये मटर, फूलगोभी, मूली, शिमला मिर्च के बीज, किसानों के लिये कृषि यंत्र कूदाल, , पावर वीडर, स्प्रे मशीन की भी मांग की है और उनकी पूरी उम्मीद है कि डीआरडीओ के द्वारा उनकी मांग का संज्ञान लेकर जल्द उनके बीज और उपकरण उपलब्ध करायेग।
इस मौके पर गजे सिंह रावत, गजे सिंह थपली, भीम सिंह रावत, विजय सिंह रावत, सचिन थापली हुकम सिंह जादवन, मनीष कोटाल, रमेश कोटाल, भीम सिंह थापली,धीरज रावत, सुरजन सिंह पुंडीर, दीपांसु मन्युड़ा सहित कई लोग मौजूद थे।