मसूरी में दो दिवसीय लंढौर मेला धूमधाम के साथ मनाया गया है। मेले में वन विभाग के सौजन्य से सुबह बर्ड रिंग ट्रेस पर विभिन्न पक्षी प्रेमियों द्वारा बर्ड वॉचिंग की गई एवं कैन्ट से कोटी किमोई होते हुए जबर इस्टेट तक बर्ड वॉचिंग ट्रेल में लगभग 13 किमी0 दूरी तय की गई। मेले में बन विभाग द्वारा चार दुकान कैन्ट बोर्ड पर एक स्टॉल लगाई गई थी, जिसमें कई प्रकार के स्थानीय उत्पादनों को बिक्री के लिये रखा गया ।
जो धात्री संस्था हाप सुश्री मेघावी कीर्ति वन क्षेत्राधिकारी भदीगाड़ के सहयोग से लगाया गया था। मेले में तन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया , जिसमें निर्मला इन्टर कॉलेज एवं मसूरी गर्ल्स इन्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। बच्चों द्वारा बहुत अच्छे प्रकार की चित्रकारी की गई प्रथम, द्वितीय व तृतीय जूनियर एवं सीनियर छात्र छात्राओं को सी०ओ० कैन्ट बोर्ड एवं डी०एफ०ओ० मसूरी द्वारा ट्रॉफी दी गई। प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को वन क्षेत्राधिकारी मसूरी शिव प्रसाद गैरोला द्वारा सूक्ष्म जलपान करवाया गया एवं वन विभाग के सुरेन्द्र प्रसाद भट्ट वन दरोगा आदि कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया गया।