सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब में हिंदुत्व को जिहादी इस्लामी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम जैसा करार दिया। इसे लेकर मसूरी भाजपा और हिन्दू जागरण मंच के विरोध दर्ज करते हुए मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के पुतले को आग के हवाले कर जमकर नारेबाजी की। मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और मसूरी हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष कुलदीप जदवाण ने कहा कि कांग्रेस नेता द्वारा हिंदुत्व को जिहादी इस्लामी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम जैसा करार दिये जाने से पूरे देश के हिंदुत्व से जुड़े लोग आहत हुई है वह कांग्रेस नेता देश में सांप्रदायिक बंटवारा करना चाहते हैं। कांग्रेस को पता है कि उनकी नफरत की राजनीति को जनता नकार रही है। जिसको को लेकर समय समय पर कांग्रेस नेता देश को बांटने की कोशिश करते रहते है।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं के पुराने बयानों को याद दिलाते हुए कहा, जिस तरह पी चिदंबरम और शिंदे ने कहा था कि हिंदू आतंकवाद होता है। आप जिस तरह हिंदुओं के खिलाफ राजनीति कर रही हैं। यह भारत की पंथ निरपेक्षता का अपमान है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक मकड़ी की तरह हिंदुओं के खिलाफ नफरत का जाल बुन रही है। जिसको बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व छावनी उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, मनोल खरोला, धर्मपाल पवार, सपना शर्मा, मुकेश धनाई, राकेश ठाकुर, अमित भट्ट, अरविंद सेमवाल, विजय ंिवदवाल, आशुतोष कोठारी, आशीष जोशी, चंदकला सयाना, सहित कई लोग मौजूद थे।