मसूरी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मसूरी के चुनाव कार्यालय में बूथ और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई वहीं सभी लोगों को केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर मसूरी मंडल प्रभारी पूनम नौटियाल ने कहा कि 19 अप्रैल को मतदान के बाद आने वाले परिणाम से स्पष्ट हो जाएगा कि पूरा उत्तराखंड मोदी में हो रहा है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा जन सेवा की भावनाओं के तहत विभिन्न माध्यमों से लोगों की मदद की है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार द्वारा लोगों के साथ खड़े हुए थी उन्होंने बताया कि कोरोना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी किचन के माध्यम से लोगों को भोजन उपलब्ध कराया वहीं फ्री राशन भी लोगों को दिया गया है ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने पर लोगों को ऑक्सीजन और बेड उपलब्ध कराए गए जिससे कि लोगों की जान बचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कोरोना की वैक्सीन निजात करके जहां अपने देश में भरपूर वैक्सीन उपलब्ध कराई वह अन्य देशों में भी वैक्सीन को भेजने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार के द्वारा किये गए जन कल्याण के कामों के बारे में अच्छी तरीके से जानती है और देष की जनता को मालूम है कि अगर देश का विकास नरेंद्र मोदी की सरकार में ही संभव है इसलिए इस बार 400 से अधिक सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे हैं। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल,मंडल अध्यक्ष राकेश रावत,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल,महामंत्री कुशाल राणा,पूर्व मनोनीत सभासद मदन मोहन शर्मा,जिला उपाध्यक्ष पुष्प पड़ियार, सभासद जशोदा शर्मा,पूर्व सभासद रमेश कन्नौजिया, मीरा सुरियाल,रीता खुल्लर, कमल शर्मा,अनीता धनाई,कमला थपलियाल, पुष्पा पुंडीर,सीता पंवार,राधा आनंद,अनिल गोदियाल,गुड मोहन राणा,पुष्ण दीप शर्मा,गजेंद्र गौड़,नागेंद्र बिजलवान,रणवीर कंडारी,विजय बिंदवाल,प्रभा बर्त्वाल आदि मौजूद थे।