भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा देहरादून महानगर उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार द्वारा मसूरी के रीटस सिनेमा हाल में महिलाओं और युवतियों द केरला स्टोरी नि शुल्क दिखाई और इस मूवी की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को यह मूवी देखनी चाहिए।दरअसल आईएसआई जैसे आतंकवादी संगठनों के द्वारा हिंदू लड़कियों को लव जिहाद के चंगुल में फंसा कर उन्हें प्रताड़ित करने की कहानी को प्रदर्शित करती इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर देहरादून महानगर उपाध्यक्ष पुश्पा पडियार ने कहा है कि यह फिल्म हम सभी को देखनी चाहिए।
इस फिल्म में आईएसआईएस आतंकवादी गतिविधियों को सूक्ष्मता से बताया गया है, जिसे जानना काफी जरूरी है। उन्होने कहा कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे घिनौने कृत्य किए जाते हैं।उन्होंने बताया कि आजकल बहने कहीं ना कहीं किसी ना किसी के जाल में फंस जाती हैं। ऐसा नहीं हो इसके लिए यह मूवी बनाई गई है। यह रियल स्टोरी है। हमारे देश में ऐसा कहीं ना कहीं हो रहा है। हिंदू लड़की कहीं ना कहीं किसी के ब्रेनवाश में आ जाती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं और के युवतियों को यह फिल्म इसलिए दिखाई है, ताकि समाज में जागृति पैदा हो और जिहादियों के मंसूबे पर पानी फिर जाये। हम सभी माताओं और बहनों को यह मूवी देखनी चाहिए। इस मौके पर राधा आनंद, पुष्पा पुंडीर, विजय लक्ष्मी काला, राजेश्वरी नेगी, रेखा कंडारी, कमला कंडारी, अंजू पंवार, रीता खुल्लर, नीता रावत, राधिका रावत, शिखा सेमवाल, नीलम, प्रिया, सुषमा रावत, गुड्डी पंवार, मंजू चौहान, चीना तिवारी, रेखा रावत सहित 130 महिलाएं मौजूद थी।