मसूरी में बहुउद्देशीय यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना के सफल परीक्षण के बाद जहां मसूरी वासियों में खुशी का माहौल है वही भारतीय जनता पार्टी मसूरी मंडल द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी और मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया ।बता दे की मसूरी में पानी की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा 144 करोड़ रूपये के मसूरी यमुना पंपिंग योजना स्वीकृत की गई थी जो आगामी 40 साल तक मसूरी में पेयजल की दिक्कत नहीं होगी ।
मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना का सफल परीक्षण किया गया और राधा भवन स्थित पानी के टैंक तक यमुना का पानी बिना बाधा के पहुंच गया जिसके बाद होटल व्यवसाई और आम लोगों ने भी राहत की सांस ली हैपत्रकारों से बातचीत करते हुए मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने बताया कि शीघ्र ही मसूरी में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी और साथ ही मसूरी से जुड़े आसपास के क्षेत्रों में भी इस योजना का लाभ मिल पाएगा और 40 वर्षों तक मसूरी में पानी की कमी नहीं होगी उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए मसूरी को बहुत बड़ी सौगात दी है वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शीघ्र ही इस योजना में शामिल इंजीनियरों और अधिकारियों को सम्मानित करेगी। इस मौके पर मसूरी भाजपा मंडल महामंत्री कुषाल राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई, सभासद अरविंद सेमवाल, नरेन्द्र मेलवान मौजूद थे।