राजकीय इंटर कॉलेज भवान जौनपुर टिहरी गढ़वाल मे ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर स्टेट कोऑर्डिनेटर देव आनंद देवली के द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रत्वलित कर उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों केछात्र छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज रगड़ गांव प्रथम स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थत्यूूड द्वितीय स्थान पर राजकीय इंटर कालेज भवान तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमें जिला स्तर पर 18 तारीख को प्रतिभाग करेगी और राज्य स्तर पर उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 9 नवंबर को देहरादून में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिये जाएगी।


स्टेट कोऑर्डिनेटर देवानंद देवली ने कहा कि कार्यक्रम से छात्र छात्राओं के सामान्य ज्ञान का स्तर बढ़ेगा और भविष्य में आने वाले कंपटीशन को वह आसानी से कर पाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमीचंद के द्वारा सभी विद्यालयों से आए छात्र छात्रा अध्यापकों का अपने विद्यालय में स्वागत किया गया और स्टेट कोऑर्डिनेटर देवानंद देवली का भी आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सामान्य ज्ञान प्रभारी महावीर नौटियाल के द्वारा क् किया कार्यक्रम में विशेष सहयोग विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं का रहा।