
सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी में ब्रदर सी॰ जे॰ बर्गिन गोल्ड मेडल डिबेट का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कृति द गुरुकुल गुवाहटी, सेंट जोसेफ अकेडमी देहरादून, सेंट जूड्स स्कूल देहरादून, कानवेंट आॅफ जीसस एंड मेरी देहरादून, यूनिसन वल्र्ड स्कूल देहरादून, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री काॅलेज देहरादून, वेनटेज हाॅल गल्र्स रेसिडेंशल स्कूल देहरादून, द दून स्कूल देहरादून, वाइनबर्ग एलन मसूरी, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल मसूरी व मेज़बान स्कूल सेंट जाॅर्ज काॅलेज की (ए) व (बी) टीम के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का आरंभ सेंट जाॅर्ज काॅलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थाॅमस, स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर इसीडोर टिर्की, सीनियर को-ओर्डिनेटर पी॰ डी॰ जायसवाल, कलचरल को-ओर्डिनेटर दीपाली बल्लभ व डिबेटिंग सोसाइटी के प्रेसीडेंट उदय अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद शुभाशीष गुप्ता ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए ब्रदर सी॰ जे॰ बर्गिन के जीवन के विषय में बताते हुए उनके कार्यों का उल्लेख किया।

निर्णायक मंडल में देवर्नव देव शर्मा, प्रणीत सिन्हा, आयुष वर्मा, कामाक्षी जायसवाल, अलीज़ा मेंहदी, जिया मल्ला, अनन्या खाउंड व प्रचुरज्या फुकन रहे।
ब्रदर सी॰ जे॰ बर्गिन गोल्ड मेडल प्रतियोगिता को चार चरणों में आयोजित किया गया। वाद-विवाद का विषय था-‘दिस हाउस बिलीवस् दैट द प्राइमरी रेसपोंसिबिलिटी आॅफ अ स्टेट इज टूवार्ड््स द मोस्ट अंडरप्रिविलेज्ड सिटिज़न विदइन देयर सोसाइटी’। जिसमें फाइनल राउंड में सर्वश्रेष्ठ वक्ता द दून स्कूल देहरादून के विवान सूद व मोस्ट प्रोमिसिंग स्पीकर साई सुप्रजा को घोषित किया गया। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में द दून स्कूल देहरादून को विजेता व सेंट जोसेफ अकेडमी देहरादून को उपविजेता घोषित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि 2005 बैच के मैनोराइट जाने-माने आर्बिट्रेटर अजर रब रहे। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज भी इस मंच पर आते हुए वे थोड़ी घबराहट महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने सभी अध्यापकों को व इस विद््यालय से पाई शिक्षा का तहेदिल से धन्यवाद किया व सभी छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की व भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
अंत में प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने सभी प्रतियोगी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रतियोगियों व उनके साथ आये शिक्षकों का आभार प्रकट किया व विजेताओं को शुभकामनाएँ दी।

प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थाॅमस सुपीरियर ब्रदर पी॰ यू॰ जाॅर्ज, स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर इसीडोर टिर्की, सीनियर को-ओर्डिनेटर पी॰ डी॰ जायसवाल, अंगे्रज़ी विभाग की अध्यक्षा स्टाॅर्मी हज़ारिका व उनकी टीम के दिशा-निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।