
भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित महा-जनसंपर्क अभियान के तहत मसूरी विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन देहरादून के कालिदास रोड स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान 150 वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत विश्व की पाचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मोदी सरकार ने देश के किसानों से लेकर जवानों तक सबके हितों के बारे में सोचा है। मंत्री ने प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान हर महीने उनके मंत्री जेल जाते थे किंतु मोदी सरकार के किसी भी मंत्री पर आज तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप तक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए वह अपने स्तर से कार्य करे क्योंकि आप सभी अपने क्षेत्र में एक चेहरा हैं, जनता आपसे जुड़ी हैं। उन्होंने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि मैं अपने खाल के जूते बनाकर भी आपको पहना दु, तो तब भी मैं आपका यह कर्ज़ नहीं उतार पाऊँगा। इस दौरान वह भाऊक भी हो गये।

