राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने आवास में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस अवसर पर मंत्री ने राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पूर्व में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी दिनों में होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, बेला गुप्ता, निरंजन डोभाल, विष्णु गुप्ता, आरएस परिहार सहित पार्षदगण, वार्ड अध्यक्ष उपस्थित रहे।
सुनील सोनकर
संपादक