प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सिनर्जी अस्पताल देहरादून एवं भारतीय जनता पार्टी मसूरी मंडल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी प्रतिभाग किया । मसूरी पिक्चर पैलेस स्थित तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगो ने बढ़-चढ़कर स्वास्थ्य जांच कराई और शिविर का लाभ लिया।मंत्री गणेश जोशी ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोगों का हाल-चाल भी जाना । मंत्री जोशी ने कहा कि सारे सेवा पकवाड़ा के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक देशभर के साथ ही प्रदेश भर में विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम की जा रहे है। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र और उनके स्वस्थ रहने की कमाना की।


मंत्री जोशी ने कहा कि आठ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ऊंचाई पर पहुंचाया हैं आज विश्व की 5वी सबसे बड़ी इकॉनमी अगर कोई है तो वह भारत है इतना ही भी विश्व की चौथी सबसे बड़ी सैन्य ताकत भारत है । मंत्री जोशी ने कहा आज मेक इन इंडिया के। माध्यम से देश को मजबूत किया जा रहा है। किसानों, महिलाओं, युवाओं को मजबूत किया जा रहा है।मंत्री जोशी ने कहा समाज के हर वर्ग कि चिंता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है। वहीं मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने संकल्प लिया है कि जब राज्य 25 वर्ष का होगा तो उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्य में शामिल हो इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कार्यक्रम संयोजक सतीश ढौंड़ियाल,महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान अध्यक्ष महिला मोर्चा पुष्पा पडियार, नगर पालिका सदस्य मदन मोहन शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल अरविंद सेमवाल अनिल सिंह अन्नू अभिलाष सपना शर्मा कुणाल प्रियांशु कंडारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।