दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल से बाहर आ गए है उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने आज 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी. सीएम एक जून तक जेल से बाहर रहेंगे. उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा. मसूरी मे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी (आप) के जिला प्रवक्ता प्रकाश राणा के नेतृत्व मे मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर आतिशबाजी की। आप पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रकाश राणा और मसूरी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा उच्चतम न्यायालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी गई है
उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है और अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से पार्टी के चुनाव कैंपेन को धार मिलेगी. आम आदमी पार्टी पंजाब में सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. वहीं दिल्ली में कांग्रेस और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में है.उन्होने कहा कि कोर्ट के फ़ैसले से सत्य की जीत हुई है. लोकतंत्र और संविधान की जीत हुई है. लोकतंत्र पर जब-जब खतरा आया है तब सुप्रीम कोर्ट इसे बचाने के लिये सामने आया है.उन्होंने कहा, इस देश में तानाशाही की सरकार है. भाजपा सरकार जो लोकतंत्र को ख़त्म करने का कोशिश कर रही है. उन्होने कहा कि लोकतंत्र और सविधान को बचाने का यह ये आख़िरी मौक़ा है वोट की ताकत से देश को बचाया जा सकता है। इस मौके पर रमेश राव, महिमानंद, सलीम अहमद, आर.पी.बडोनी, हरपाल खत्री,असलम खान, सुनील पवार, भगवान सिंह चौहान सहित कई लोग मौजूद थे।