मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत परोगी(अगलाड़) थत्यूड़ पहुंचकर विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी की विभिन्न विकास योजनाओं के तहत कुल धनराशि लागत रुपये 12658.4 लाख के 29 योजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कर क्षेत्र के लोगों को विकास की सौगात दी गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की स्वीकृति प्रदान करने तथा अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति, परोगी नैनबाग जौनपुर टिहरी गढ़वाल को इस वर्ष महोत्सव हेतु 02 लाख देने की घोषणा की गई।

विभिन्न विकास योजनाओं के तहत किये गए लोकार्पण/शिलान्यास में कुल धनराशि लागत रुपये 2152.68 लाख की 07 योजनाओं के लोकार्पण तथा कुल धनराशि लागत रुपये 10505.72 लाख की 22 योजनाओं के शिलान्यास शामिल हैं। मा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एनएच 507 लगवाड़ा बांध प्रभावित क्षेत्र के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग को परोगी से लिंक करते हुए खरसोन क्यारी तक जोड़ने हेतु समाधान के प्रयास किये जायेंगे।