

मसूरी गोलीकांड की 29 बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी के शहीद स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। वह शहीदों के परिवारों को शाल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए मसूरी गोलीकांड में बेलमती चौहान, हंसा धनई, बलवीर सिंह नेगी, धनपत सिंह, मदन मोहन ममगाईं, राय सिंह बंगारी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के राज्य आन्दोलनकारियों के बलिदान के कारण ही हमें उत्तराखंड नया राज्य मिला। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोनकारियों ने जिस उद्देश्य से अलग राज्य की मांग की थी। उसके अनुरूप ही राज्य को आगे बढ़ाया जायेगा। जन समस्याओं का समाधान तेजी से हो, इसके लिए हर स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।

कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रक्रियाओं को आसान बनाया जा रहा है। जन सुविधा के लिए सरकार का ध्यान प्रक्रियाओं के सरलीकरण, समाधान और निस्तारण पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्य मंत्री ने कहा शहीदों और आंदोलनकारियो के सपनो के उत्तराखंड बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा की प्रदेश के चोहमुखी विकास के विभिन्न योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे है पहाड़ से पलायन रोकने के लिए पहाड़ में छोटे उद्योग स्थापित कर पहाड़ के उत्पादों को बेहतर बाजार दिये जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी जिन्हें 3100 रुपये प्रतिमाह पेंशन अनुमन्य की गई है, उनकी मृत्यु के पश्चात उनके आश्रितों, पति/पत्नी को भी 3100 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। उद्योगों में नौकरी के लिए भी राज्य आन्दोलनकारियों को प्राथमिकता के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है राजकीय अस्पतालों की तरह मेडिकल कॉलेजों में भी राज्य आंदोलनकारियों का निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज और स्कूल शहीदों के नाम पर रखे जा रहे है वह शहीद धनपत सिंह के परिजनों ने उनके पैतृक गाव में सरकारी स्कूल का नाम उनके पिता के नाम पर रखने को लेकर ज्ञापन दिया।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास को लेकर प्रदेश की सरकार केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से लगातार काम कर रही है जिससे शहीदों के उत्तराखंड का निर्माण हो सके। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष जोत सिंह गुणसोला,पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल,भरोसी रावत,प्रकाश राणा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल,मंडल अध्यक्ष राकेश रावत,महामंत्री कुशाल राणा, नरेंद्र मेलवान, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल,सतीश ढौंडियाल, मनोनित सभासद अरविंद सेमवाल,महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवींद्र रावत,राकेश ठाकुर,अनिल सिंह अन्नू,पुष्पा पुंडीर ,मुकेश धनाई,विजय रमोला,चंद्रकला सायना, पुष्पा पुंडीर,गजेंद्र सिंह,अमित पंवार,सभासद जशोदा शर्मा,वीरेंद्र डोभाल, नमिता कुमाई,सुरेश गोयल,राकेश अग्रवाल,अनिल गोदियाल आदि मौजूद थे।