रिपोर्टर सुनील सोनकर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी मसूरी इकाई की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसको लेकर बुधवार को मसूरी नगर पालिका परिषद और स्थानीय प्रषासन के सहयोग से मसूरी के विभिन्न स्कूलों द्वारा मसूरी में प्लास्टीक के प्रयोग ना करने के साथ प्लास्टीक से हो रहे नुकसान के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। वह मसूरी के मुख्य चौक पर छात्रों द्वारा प्लास्टिक के प्रयोग न करने को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गए। मसूरी सर्वे ग्राउंड पर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर कर रवाना किया गया। रैली मसूरी सर्वे ग्राउंड से शुरू होते हुए मसूरी घंटाघर, पिक्चर पैलेस, शहीद स्थल, अम्बेडकर चौक होते हुए गांधी चौक पहुची। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत छात्र छात्राओं ने प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने के रैली निकाली। रैली में स्कूलों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली में छात्र छात्राओं ने हाथों में बैनर, स्लोगन लिखी तख्ती लेकर लोगो को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिये जागरूक किया गया।
मसूरी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी और स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह ने कहा कि प्लास्टिक देश के लिए एक विकराल समस्या बन गई है। अब हमें स्वयं इसके प्रति जागरूक हो जाना चाहिए नहीं तो हमारा जीवन गहन संकट में पड़ सकता है।उन्होने कहा कि न्रर पालिका समय समय पर लोगो को प्लास्टीक के प्रयोग ना करने को लेकर जागरूक करती रहती है ऐसे में पालिका द्वारा जल्द प्लासटीक केे प्रयोग के खिलाफ अभियान चलाकर प्लास्टीक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों और लोगो पर कार्यवाही करने जा रही है।उन्होने कहा कि पहले लोगो को जागरूक किया जा रहा है व 1 अक्टूबर से पालिका द्वारा प्लास्टीक के प्रयोग पर सख्त कार्यवाही करेगी।


मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि प्लास्टिक हमारे समाज के लिए बड़ी समस्या बड़ी समस्या है। इसके अंधाधुंध प्रयोग से सरकार के सामने इसके निस्तारण की समस्या खड़ी हो गई। उन्होने कहा कि यादि हमें अपने जीवन को बचाना है तो हमें समाज को प्लास्टिक मुक्त बनान होगा। उन्होने कहा कि प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि हमारे जीवन का एक ही लक्ष्य होना चाहिए वह है प्लास्टिक मुक्त समाज स्वच्छ पर्यावरण। उन्होने कहा कि हमें अपने सुनहरे भविष्य को देखना अथवा बीमारी मुक्त समाज की कल्पना करनी है तो हमे पर्यावरण को हरा भरा बनाना होगा और प्लास्टिक को अपने जीवन से दूर भगाना होगा। इस अवसर पर मसूरी भाजपा अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल , नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान, कार्यकारी अधिकारी राजेश नैथानी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आभास सिंह, गीता कुमाई, अरविंद सेमवाल, सपना शर्मा, अभिलाष, प्रियांशु भंडारी, अवतार कुकरेजा, परविंदर रावत और कई अन्य उपस्थित थे।