सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में सी॰ आई॰ एस॰ सी॰ ई॰ क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन व स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस प्रतियोगिता में 13 जोन के लगभग 158 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 तीन भागों में आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता दो दिन तक चली। प्रतियोगिता के फाइनल में अंडर-14 व्यक्तिगत में उत्तराखंड जोन व प्रयागराज जोन, अंडर-17 व्यक्तिगत में उत्तराखंड जोन व लखनऊ जोन ‘अ’, अंडर-19 व्यक्तिगत में गोरखपुर जोन व गोरखपुर जोन के छात्रों के मध्य मुकाबला हुआ। व्यक्तिगत रूप से अंडर-14 में उत्तराखंड जोन के शिवांश कोठारी विजेता व प्रयागराज जोन के शिवेश गुप्ता उपविजेता, अंडर-17 में लखनऊ जोन ‘अ’ के आकर्ष विजेता व उत्तराखंड जोन के यशोधन उपविजेता, अंडर-19 में गोरखपुर जोन के हर्षवर्धन व इसी जोन के मंयक उपविजेता घोषित किए गए। टीम स्पर्धा के अंडर-14 मुकाबले में उत्तराखंड जोन विजेता व प्रयागराज जोन उपविजेता, टीम स्पर्धा के अंडर-17 मुकाबले में उत्तराखंड जोन विजेता व लखनऊ जोन ‘अ’ उपविजेता व टीम स्पर्धा के अंडर-19 मुकाबले में मेरठ जोन विजेता व गोरखपुर जोन उपविजेता रहा।
विजयी रहे छात्रों को सुपीरियर ब्रदर पी॰ यू॰ जॉर्ज व स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में विजयी रहे छात्र राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर पी॰ यू॰ जॉर्ज, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर आनंद थापा, बैडमिंटन कोच दिग्विजय रावत, भवनेश नेगी व खेल विभाग के सभी कोच उपस्थित रहे।