

उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशानुसार पर 18 जून को प्रदेशभर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये गए है जिसके तहत मसूरी में स्वच्छता अभियान को लेकर मसूरी नगर पालिका परिषद मसूरी ने शहीद भगत सिंह चौक से गांधी चौक तक मसूरी के स्कूली बच्चों और विभिन्न संगठनों के सहयोग से स्वच्छता रैली निकाली गई वह लोग व पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया व मसूरी में प्लास्टिक बैग का प्रयोग ना करने की अपील की गई। मसूरी के गांधी चौक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया व स्वच्छता को लेकर सभी स्कूली बच्चों सहित संगठनों के सदस्यों ने शपथ ली इस मौके पर स्वच्छता के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को भी सम्मानित किया गया।

मसूरी हिलदारी के प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने कहा कि मसूरी एक पर्यटन नगरी है और यहां पर देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं वह की सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि मसूरी और आसपास के जिसमें हमारा कर्तव्य बनता है कि हम मसूरी को स्वच्छ और सुंदर रखें उन्होंने कहा उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार आज नगर पालिका द्वारा एक रैली निकाली गई है जिसमें शपथ ली गई है कि हम मसूरी को साफ सुथरा बनाए रखेंगे उन्होंने कहा 18 जून को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मसूरी के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, राजवीर सिंह चौहान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आभाष सिंह, सफाई निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, नगर अभियंता वेद प्रकाश बदानी, खंड शिक्षा अधिकारी कामबोज शर्मा, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी, निर्मला इंटर कॉलेज मसूरी, मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, तिब्बतन होम्स स्कूल, दिव्या भारती पब्लिक स्कूल, आर एन भार्गव इन्टर कॉलेज मसूरी, सेंट लॉरेंस हाई स्कूल, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज की समस्त टीम, हिलदारी की टीम, कीन संस्था एवं समस्त सुपरवाइजर एवं समस्त पर्यावरण मित्र शामिल हुए।