मसूरी में स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत सफाई अभियान एवं सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग ना करने को लेकर पालिका प्रशासन द्वारा वार्ड 3 राजमंडी में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर सडक और सडक किनारे पहाड़ी से सुखा कूड़ा जिसमें प्लास्टिक की पन्नी, कपड़े ,पानी की बोतल, कांच की बोतल, थर्माकोल, मल्टी लेयर प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया। टीम के माध्यम से पहाड़ों से 180 किलो सुखा कूड़ा निकाला गया जिसको रीसाइक्लिंग के लिये ड्राइ वेस्ट कलेक्शन सेंटर आईडीएच में भेजा गया। स्थानीय निवासियों को सफाई निरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट एवं किरण राणा मियां द्वारा बताया गया कि सभी लोग अपने आसपास क्षेत्र में निगरानी रखें ताकि कोई भी पहाड़ों पर कूड़ा ना भेज सके।
उन्होने बताया कि प्रत्येक सप्ताह अलग अलग वार्ड में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोगो को पर्यावरण को प्लास्टिक के प्रयोग न करने के लिये जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर पालिका प्रशासन द्वारा लोगो को कपड़े से बने बैग भी वितरित किये गए। इस मौके पर नगर पालिका परिषद मसूरी, हिलदारी, कीन , नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज की संयुक्त टीम के द्वारा जागरूकता अभियान में प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर सफाई नायक प्रताप सिंह, हिलदारी से अरविंद शुक्ला, किरण, दीपक, लीला, बबीता, कीन से अशोक कुमार, अजीत, जेबा, नीलम, अनिल, अरुण, एनएमएचएस से पूजा दानी, अक्षय रावत, नीतिज्ञा आर्य, नरगिस, हिमानी सेमवाल, निकिता रावत आदि उपस्थित थे।