उत्तराखंड बालिका वाहिनी, डी.बी.एस.(पी.जी) कालेज के 26 एन.सी.सी. कैडेट्स,(ए.एन.ओ) कैप्टन. डाक्टर. महिमा श्रीवास्तव एवं हवलदार पदम् खत्री के नेतृत्व में रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने के लिए साफ-सफाई अभियान चलाया। उन्होंने पोस्टरो एवं बैनरों के माध्यम से लोगो को जागरूक र्प्यावरण वी नदी के पुनर्जीपित करने के लिये लोगो को जागरूक किया वह नदी के आसपास सफाई अभियान चलाकर करीब 22 किलो कूडा इकत्रित किया और कूडे का निस्तारण करने के लिये वेस्ट वेरियर सोसाइटी को दिया गया ताकि उसको रीसायकल एवं रीयूज़ किया जा सके।
कैप्टन डाक्टर महिमा श्रीवास्तव ने कहा कि रिस्पना नदी के पुनजीर्वित करने के लिये सरकार लगातार कार्य कर रही है वह पूर्व मुख्यमंत्री विडियो भी बनाए त्रिवेन्द्र रावत के द्वारा रिस्पना पदी को पुनजिवित करने के लिये विषेश अभियान चलाया गया था। उन्होने कहा कि पुनीत सागर अभियान भी लगाातर र्प्यावरण और नदी संरक्षण के लिये कार्यो कर रही है जिसके तहत रिस्पना नदी कें पुनः जिवित करने के लिये लोगो को जागरूक करने के साथ नदी के आसपास साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि संस्था का लक्ष्य है कि स्थानीय लोगों और भावी पीढ़ी को नदी के तटों की सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश देना है। इस दौरान प्रिंसिपल डाक्टर. वी.सी. पांडेय एवं एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मेजर स्वाति पांडेय ने डीबीएस के काम की प्रशंसा की।