मसूरी के पास भिलाड़ू क्षेत्र में ग्राम जिंसी के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा कैम्पटी से थत्यूड मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर किए गए पहाड़ों का कटान अब लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। पहाड़ों के लगातार बेतरकीब तरीके से हुए कटान और लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन हो रहा हैं जिससे पहाड़ों के ऊपर रहने वाले लोगों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है लोगों के घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आने लग गई है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्राम जिंसी के पास भिलाडू पंप हाउस मसूरी निवासी रमेश चंद्र ने मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ,मसूरी एसडीएम, नगर पालिका परिशद मसूरी और लोक निर्माण विभाग को के अधिकारियों को पत्र लिखकर कैम्पटी से थत्यूड सडक के निार्मण का लेकर हुए कटान के बाद हो रहे भूस्खलन से लोगो के घरों में दरारे आने लगी है
वह जिन्सी गांव के लिये आने जाने वाला मार्ग भी बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा उनके घर से करीब 200 से 250 मीटर नीचे मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर पहाड़ों का जेसीबी के माध्यम से बेतरकीब तरीके से कटाल किया गया है और लगातार हो रही बारिश से अब भूस्खलन हो रहा है जिससे उनके घर की दूरी मात्र 50 मीटर रह गई है उन्होंने कहा कि उनके घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है और े कमरा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुके हैंजिससे अब उनके परिवार को खतरा हो गया ह।ै उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से पूरे मामले की जांच करने के साथ ही उनको अनियंत्रित अलग जगह उपलब्ध कराए जाने को लेकर मांग की गई है । उन्होंने बताया कि लगातार हो रहे भूस्खलन से उनके घर में आ रही दरारें को लेकर उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग को अधिकारियों को समय-समय पर बताया गया परंतु लापरवाह अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया और आज उनका घर में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है और कभी भी घर धराशाई हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह दैनिक श्रमिक है और उन्होंने अपनी पूंजी जमा करके घर का निर्माण कराया था। उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनकी मदद कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है वह उनके घर को सुरक्षित किये जाने के लिये कार्यवाही करने की मांग की है।
मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री द्वारा पूरे मामले का संज्ञान लिया गा वह उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कैम्पटी से थत्यूड तक निर्माण किये जा रही सड़क और इससे लोगों को हो रहे नुकसान को लेकर दो दिनों में रिपोर्ट तलब की है। उन्होने बताया कि सड़क निर्माण से प्रभावित रमेष चंद और उनके परिवार की हर संभव मदद की जायेगी।