मसूरी टेलीफोन एक्सचेंज के पास अंग्रेजों के जमाने की गर्ग डिस्पेंसरी को नगर पालिका द्वारा देर रात को ध्वस्त कर दिया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। सभासद गीता कुमाई द्वारा स्थानीय लोगों के साथ ध्वस्त की गई डिस्पेंसरी स्थल पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा डिस्पेंसरी से लगे होटल संचालक से मिली भगत कर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार कर षड्यंत्र के तहत अंग्रेजों की जमाने की डिस्पेंसरी को चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ दिया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सभासद गीता कुमाई के धरने की सूचना पर एसडीएम मसूरी नंदन कुमार मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा धरने को समाप्त करने का अग्राह किया गया उन्होंने कहा कि जो भी शिकायत है उसे पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। धरने पर बैठी गीता कुमाई ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा अपने कार्यकाल में बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देकर जनता की गाड़ी कमाई को ठिकाने लगाया गया है। जबकि अंग्रेजों की जमाने की समय की डिस्पेंसरी को ध्वस्त किये जाने का प्रस्ताव नगर पालिका की बोर्ड बैठक में लाया गया जिस पर कई सभासदों द्वारा अपनी आपत्ति दर्ज की गई परंतु उसके बाद भी पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा रातों-रात डिस्पेंसरी को तोड़ दिया गया है जबकि इसकी शिकायत उनके द्वारा स्थानीय प्रशासन और पुलिस से भी की गई परंतु किसी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि जब तक नगर पालिका प्रशासन उनके वार्ड में डिस्पेंसरी का निर्माण शुरू नही करती तब तक वह जनता के सहयोग से धरने देती रहेगी। उन्होंने कहा कि मसूरी में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है एक मात्र उप जिला चिकित्सालय है जो शहर से दूर है ऐसे में आपातकालीन के समय आसपास डिस्पेंसरी होना जरूरी है जिससे कि मरीज को तत्काल इलाज मिल सके परंतु ऐसा नहीं है पालिका अध्यक्ष द्वारा विकास के नाम पर डिस्पेंसिव को तोड़ा जा रहा है ।उन्होंने कहा कि हर वार्ड में एक डिस्पेंसरी होना अनिवार्य है ।उन्होंने बताया कि पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने 5 साल के कार्यकाल में मात्र लोगों को गुमराह करने का काम किया गया है वही सोशल मीडिया के माध्यम से जो काम पालिकाध्यक्ष द्वारा गिनवा रहे हैं उन कामों में कोई भी कार्य संतोषजनक नहीं है कहीं सीलिंग हो रखी है तो कहीं निर्माण् अधुरे पडे है कूड़ा निस्तारण को लेकर भी बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है जिसका आने वाले समय पर खुलासा किया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता कमल भंडारी ने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा अपने कार्यकाल में मात्र मसूरी को बर्बाद किया गया है उन्होंने कहा कि डिस्पेंसरी तोड़ने में जहां पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता का बड़ा हाथ है वहीं क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी इस पूरे प्रकरण में मिले हुए हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी चाहते तो नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी कार्रवाई हो जाती परंतु वह भी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के साथ मिलकर मसूरी को बेचने का काम कर रहे हैं। जिसका जबाब जनता आने वाले समय में दोनो को देगी।