मसूरी में मजदूर संघ का वार्षिक सम्मेलन कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया गया वहीं पूर्व की कार्यकारिणी को ही यथावत कर मजदूरों के हितों के काम को आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया। मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में आयोजित वार्षिक सम्मेलन पूर्ण के अभाव में स्थगित कर दिया गया वहीं उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि पूर्व की कार्यकारिणी और पदाधिकारी वार्षिक सम्मेलन की तिथि तय होने तक यथावत रहेंगे। मजदूर संघ के अध्यक्ष रंजीत रावत ने बताया कि कुछ मजदूर विरोधी लोग मजदूर संघ को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं वह उनपर सोमवार की देर रात को कुछ मजदूर विरोधी लोगों द्वारा जान लेवा हमला किया गया है जिसकी उनके द्वारा मसूरी कोतवाली में नामजद शिकायत की गई है और मसूरी पुलिस से उनपर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि व स्वयं मजदूर हैं और मजदूरों की दर्द को अच्छी तरीके से समझते हैं ऐसे में मजदूरों की लड़ाई लगातार लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन मसूरी माल रोड से रिक्शा को कम करने की को लेकर मजदूर संध पर दबाव डाल रहा है परंतु उनका कहना है कि सभी रिक्शा चालकों को स्वरोजगार से जोड़ने के बाद ही मसूरी माल रोड से रिक्शे को हटाना संभव होगा। मजदूर संघ के सचिव देवी गोदियाल ने कहा कि मजदूर संघ हमेशा से मजदूरों के हित में काम करता है वह कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिये मजदूर संध का इस्तमाल कर रहे थे जिनको संध के सदस्यों ने पद से हटाना का काम किया है । सोमवार की देर रात को कुछ मजदूर विरोधी लोगों द्वारा मजदूर संघ के अध्यक्ष पर हमला किया गया है जिसकी सभी मजदूर संध के सदस्य घोर निंदा करते हैं । उन्होने कहा कि कुछ लोगों द्वारा संस्था को कमजोर करने का कार्य किया जा रहा है लेकिन मजदूर वर्ग किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है।