रिपोर्टर सुनील सोनकर
पहाड़ों की रानी मसूरी में जिला प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को ठंड से बचाए जाने को लेकर इस सर्दी लायें बदलाव गर्म कपडों द्वारा अपना स्नेह पहुचाये अभियान के तहत मसूरी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान द्वारा गरीब लोगों को कपड़े वितरित किए गए। जिला प्रशासन द्वारा मसूरी के बारह कैंची, कचहरी परिसर और किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास करीब 25 परिवारों को गर्म कपड़े वितरीत किये गए जिससे गरीब परिवारों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी गई। उन्होने जिलाधिकारी ओर सरकार का आभार व्यक्त किया।
नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा गरीब लोगों को कपड़े बांटने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है जिसके तहत मसूरी में 25 परिवारों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराए गए हैं जिससे कि उन्हें सर्दी से कुछ राहत मिल सके। ं भाजपा मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा जिला प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को सर्दियों के समय पर बांटे जा रहे कपड़ों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी की सरकार और प्रशासन लगातार गरीब लोगों के हितों के लिए काम कर रहा है ।वही सर्दी को देखते हुए जल्द मसूरी के कई क्षेत्रों पर गर्म कंबल आदि भी वितरित किए जाएंगे जिससे कि लोगों को ठंड में राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी लगातार मसूरी और लोगों की समस्याओं को लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह के द्वारा गरीबों को गर्म कपड़े बांटने की पहल को लेकर सराहना की।इस मौके पर क्षेत्रीय सभासद जसोदा शर्मा भी मौजूद थी।