मसूरी घूमने दिल्ली आए दंपति मे से पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली के गुप्ता दंपत्ति नई शादी करने के बाद मसूरी घूमने के लिए आए थे वह मसूरी के कई पर्यटक स्थल घूमने के बाद वह मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट गए थे जहां पर मृतक के सीने में जोर का दर्द हुआ जिसके बाद उनको आनन-फानन में मसूरी उप जिला चिकित्सालय लिया है पर तब तक उसने दम तोड़ दिया था। उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने बताया कि मसूरी में पप्पू गुप्ता को जब अस्पताल लाए तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी उन्होंने कहा कि प्रथम जिसका हार्टअटैक लग रहा है परंतु पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्पष्ट रूप से मौत के कारणों के बारे में बताया जा पाएगा। मसूरी पुलिस एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि 379 ब्लॉक सी बृजपुरी नई दिल्ली से आए पर्यटक पप्पू गुप्ता पुत्र राम नारायण गुप्ता (उम्र 26 वर्ष) जोकि अपनी पत्नी के साथ मसूरी स्थित सरताज होटल किताबघर मसूरी में ठहरे हुए थे। उन्होंने कहा की जार्ज एवरेस्ट घूमने के लिये गए थे जहां पप्पू गुप्ता के सीने में दर्द उठा जिसके बाद उनकी मौत हो गई। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को बता दिया गया है वहीं मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है उन्होंने कहा कि मृतक के मौत के कारणों को लेकर हर पहलू में जांच की जा रही है।
सुनील सोनकर
संपादक