मसूरी विधायक के स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि रमेश खण्डूरी ने मंत्री गणेश जोशी को पत्र भेज कर उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर और तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति किये जाने की मांग की है। रमेश खण्डूरी ने मंत्री गणेश जोशी को लिखे पत्र में कहा कि उप जिला चिकित्सालय मसूरी व आसपास के क्षेत्र के लोगों का एकमात्र सरकारी अस्पताल है लेकिन वहां पर चिकित्सकों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण रोगियों का उपचार नहीं हो पा रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। व गंभीर रूप से बीमार मरीजों को देहरादून रेफर किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर लाखों रुपये की आधुनिक मशीनें अस्पताल में रखी रखी धूल फांक रही है जिसका लाफ लोगो को नही मिल पा रहा है । उन्होने कहा कि अस्पताल में तकनीक स्टाफ की कमी है जिस कारण मषीनों का उपयोग नही हो पा रहा है। उन्होने कहा कि करोड़ों की लागत से बना आईसीयू बनने के तीन साल बाद भी स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण नहीं खुल पाया है व इसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है, वहीं अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगा है जो देखरेख की कमी के कारण खराब हो गया है जबकि अस्पताल में आक्सीजन प्लांट होने के बाद भी आक्सीजन देहराूदन में मंगाई जा रही है। उन्होंने मंत्री गणेश जोशी से मांग की है कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों , तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति की जाय जिससे आम जनता व पर्यटकों को अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।
सुनील सोनकर
संपादक