
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी संगठन द्वारा अधिशासी अधिकारी मसूरी नगर पालिका को ज्ञापन देकर मसूरी शहीद स्थल एवं इंद्रमणि बडोनी चौक के मरम्मत कार्य अविलंब कराने की मांग की है। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी संगठन के संयोजक प्रदीप भंडारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा शहीद स्थल प्रांगण को अकारण और बिना संस्कृति विभाग की अनुमति के तोड़ दिया गया और कई माह बाद भी प्रांगण का निर्माण नहीं हो पाया है। इसी प्रकार पर्वतीय गांधी इनमणि बडोनी चौक पर बडोनी जी की प्रतिमा के चारों ओर जाली सौंदर्यीकरण एवं उनके नाम एवं योगदान का पट लगाये जाने को लेकर कई घोषणाएं के बावजूद कार्य आज तक पूरा नहीं हो पाया है । उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को पर्वतीय गांधी इनमणि बडोनी की पुण्यतिथि है वह 2 सितंबर को शहीद दिवस का कार्यक्रम है परंत नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है उन्होंने निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तराखंड से मांग करी है कि भविष्य में पालिका संस्कृत विभाग के अनुमति के बिना शहीद स्थल पर छेड़छाड़ ना करें तथा शहीद स्थल पर वर्तमान मरम्मत कार्यों को अति शीघ्र पूरा करवाया जाये।