मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को पत्र भेजकर मसूरी से श्रीनगर, घडियाल धार व प्रताप नगर बस सेवा शुरू करने मांग की है। मसूरी भाजपा मंडछल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी में टिहरी, पौड़ी गढ़वाल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं लेकिन मसूरी से उत्तराखंड परिवहन निगम की कोई बस सेवा ना चलने के कारण इस क्षेत्र के निवासियों को मसूरी से गांव जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मसूरी से टिहरी, श्रीनगर बडियारगढ़, होते हुए घडियाल धार तक व मसूरी से चंबा, डोबरा चाठी पुल होते हुए प्रताप नगर तक बसे सेवा संचालित की जाय। उन्होने कैबिनेट मंत्री से आग्रह किया कि मसूरी से उत्तराखंड परिवहन निगम की इन क्षेत्रों बस सेवा जल्द शुरू करवाई जाय। जिससे लोगो को गांव जाने के लिये बस सुविधा मिल सके।
सुनील सोनकर
संपादक