मसूरी में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के ऊपर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और मुकदमा दर्ज कर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पवार और अन्य लोगों को जेल में डालने के खिलाफ व उत्तराखंड में लगातार हो रहे पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मसूरी में विभिन्न संगठनों द्वारा मसूरी के शहीद स्थल पर प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुष्कर सिंह धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मसूरी के शहीद स्थल पर आयोजित धरना प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहे मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि आज प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है जब युवा अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर रहा है तो सरकार उन पर बर्बरता कर पुलिस के माध्यम से लाठी चार्ज कर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं वहीं उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पवार व अन्य को जेल में डालने का काम किया गया है जो निंदनीय है


उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने से तो गई परंतु उन पर मुकदमे दर्ज कर उनके भविश्य को भी बर्बाद करने की कोशिश कर रही है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दर्ज मुकदमे वापस कर जेल से बाहर निकालने का काम नही करती वह प्रदेश में अभी तक हुए विभिन्न भर्ती घोटाले की सीबीआई से जांच नहीं करवाती तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। मसूरी कांग्रेस के नेता मेध सिंह कंडारी, मजदूर नेता आरपी बडोनी और छात्र नेता रचित रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य युवाओं का प्रदेश है परंतु दुर्भाग्यवश प्रदेश में युवाओं को ही रोजगार नहीं मिल रहा है लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है परंतु सरकार इस ओर कोई कदम नहीं उठा रही है। वहीं कड़ी मेहनत से पेपरों की तैयारी कर रहे युवाओं के भविष्य से खेला जा रहा है परीक्षा से तुरंत पहले पेपर लीक होने की खबरें आने के बाद तैयारी कर रही युवाओ े पर बुरा असर पड़ रहा है और अगर यही हालात रहा तो युवा नौकरी पाने के चक्कर में कहीं गलत दिशा ना अपना ले जिसका खामियाजा उत्तराखंड को भुगतना पड़े। उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की पुष्कर सिंह धामी से वह मांग कर रहे है कि जेल में बंद बेरोजगार संघ के युवाओं को तत्काल बाहर निकालने के साथ उन पर दर्ज मुकदमों को वापस लिये जाये वह पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाये जाने के लिये कार्यवाही करे। इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी , संजीव, संजय डिमा, रजित, जगजीत कुकरेजा, आर पी बडोनी, नागेंद्र उनियाल , अमित गुप्ता तनमीत सिंह खालसा, पवन राणा, विपिन, मुलायम सिंह रावत आदि मौजूद थे।